महिला को मिट्टी का तेल डालकर जलाने वाले आरोपित युवक को भेजा जेल

देवरिया। सदर कोतवाली के एक गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर महिला के उपर मिट्टी का तेल गिराकर जलाने वाले आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। साथ ही घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी समेत अन्य अधिकारी भी पीड़िता के गांव पहुंचे और ग्राम प्रधान समेत गांव के लोगों से मुलाकात की। लगभग एक घंटे तक पुलिस के अधिकारी गांव में जमे रहे। गांव की एक महिला को दो बच्चे हैं, पति विदेश में है। गांव के गौसुल महिला के घर में घुस गया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। महिला ने विरोध किया तो आरोपित ने उसके ऊपर मिट्टी का ते गिराकर आग लगा दिया। गंभीर रुप से झुलसी महिला का इलाज पीजीआइ में चल रहा है। इस बीच महिला के पिता ने गौसुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दियाकोतवाली पुलिस ने सोमवार को गौसुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दिन में एसपी डा.श्रीपति मिश्र, एएसपी शिष्य पाल, सीओ सिटी निष्ठा उपाध्याय समेत अन्य अधिकारी गांव पहुंचे। एसपी को गांव के लोगों के ने बताया कि दोनों के बीच तीन साल से प्रेम संबंध था। महिला गांव में उस समय स्टोव से जलने की बात कह रही थीगांव के लोगों का बयान दर्ज कर लिया गया है।


Popular posts
NEWS
Image
प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे यहां कहा जाता है, "उत्साहो बलवानार्य नास्त्युत्साहात्परं बलम्। सोत्साहस्य हि लोकेषु न किंचिदपि दुर्लभम्" यानि, हमारे उत्साह, हमारी आत्मा से बड़ी ताकत दुनिया में कोई दूसरी नहीं है
पीएम की अपील: पांच अप्रैल की रात नौ बजे देशवासियों से चाहिए उनके नौ मिनट
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में देशवासियों से कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान देशव्यापी लॉकडाउन को आज नौ दिन हो रहे हैं। उन्होंने देशवासियों से कहा कि इस रविवार पांच अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है, उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है। इस पांच अप्रैल को हमें, 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है। उन्होंने देशवासियों से रविवार की रात के नौ मिनट मांगे हैं
बताते चलें कि परिजन चाहते थे कि महिला का अंतिम संस्कार किसी भी तरीके से कर दिया जाए, जिसमें सीएनजी शवदाह भी शामिल है। लेकिन घाट के कर्मचारियों ने कहा कि जब तक इस बाबत उन्हें पुख्ता या लिखित में नहीं बताया जाएगा, वह संस्कार कैसे होने दें