देवरिया। सदर कोतवाली के एक गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर महिला के उपर मिट्टी का तेल गिराकर जलाने वाले आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। साथ ही घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी समेत अन्य अधिकारी भी पीड़िता के गांव पहुंचे और ग्राम प्रधान समेत गांव के लोगों से मुलाकात की। लगभग एक घंटे तक पुलिस के अधिकारी गांव में जमे रहे। गांव की एक महिला को दो बच्चे हैं, पति विदेश में है। गांव के गौसुल महिला के घर में घुस गया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। महिला ने विरोध किया तो आरोपित ने उसके ऊपर मिट्टी का ते गिराकर आग लगा दिया। गंभीर रुप से झुलसी महिला का इलाज पीजीआइ में चल रहा है। इस बीच महिला के पिता ने गौसुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दियाकोतवाली पुलिस ने सोमवार को गौसुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दिन में एसपी डा.श्रीपति मिश्र, एएसपी शिष्य पाल, सीओ सिटी निष्ठा उपाध्याय समेत अन्य अधिकारी गांव पहुंचे। एसपी को गांव के लोगों के ने बताया कि दोनों के बीच तीन साल से प्रेम संबंध था। महिला गांव में उस समय स्टोव से जलने की बात कह रही थीगांव के लोगों का बयान दर्ज कर लिया गया है।
महिला को मिट्टी का तेल डालकर जलाने वाले आरोपित युवक को भेजा जेल