ए‎शियाई बाजारों और घरेलू शेयर बाजारों में भारी ‎‎‎गिरावट की वजह से शुक्रवार के कारोबारी ‎दिन रुपए की शुरुआत भारी कमजोरी के साथ हुई है।

ए‎शियाई बाजारों और घरेलू शेयर बाजारों में भारी ‎‎‎गिरावट की वजह से शुक्रवार के कारोबारी ‎दिन रुपए की शुरुआत भारी कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 62 पैसे की कमजोरी के साथ 73.94 के स्तर पर खुला है। मु्द्रा कारोबारियों का कहना है ‎कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से वैश्विक शेयर बाजार नुकसान में चल रहे हैं। इसके अलावा रिजर्व बैंक के येस बैंक पर रोक लगाने और उसके निदेशक मंडल को भंग करने से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई है। घरेलू शेयर बाजारों की धीमी शुरुआत और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की लगातार निकासी से भी रुपए पर दबाव है। वहीं पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे गिरकर 73.32 के स्तर पर बंद हुआ था।" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
NEWS
Image
सुल्तानपुर
मास्क बनाने वाले परिवारों के लोगों का कहना है कि वह चुपचाप इस काम को कर रहे हैं। ताकि, पड़ोसियों को भी इसकी भनक न लगे। इनका कहना है कि यदि जानकारी हो जाएगी तो काम बंट जाएगा। इससे आय कम हो जाएगी। ऐसे में तीन से चार हजार रुपये कमा लेते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पांच अप्रैल की रात नौ बजे सभी लोग घर की सभी लाइटें बंद करेंगे और चारों तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब प्रकाश की उस महाशक्ति का एहसास होगा, जिसमें एक ही मकसद से हम सब लड़ रहे हैं।
पीएम की अपील: पांच अप्रैल की रात नौ बजे देशवासियों से चाहिए उनके नौ मिनट