एशियाई बाजारों और घरेलू शेयर बाजारों में भारी गिरावट की वजह से शुक्रवार के कारोबारी दिन रुपए की शुरुआत भारी कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 62 पैसे की कमजोरी के साथ 73.94 के स्तर पर खुला है। मु्द्रा कारोबारियों का कहना है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से वैश्विक शेयर बाजार नुकसान में चल रहे हैं। इसके अलावा रिजर्व बैंक के येस बैंक पर रोक लगाने और उसके निदेशक मंडल को भंग करने से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई है। घरेलू शेयर बाजारों की धीमी शुरुआत और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की लगातार निकासी से भी रुपए पर दबाव है। वहीं पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे गिरकर 73.32 के स्तर पर बंद हुआ था।" alt="" aria-hidden="true" />
एशियाई बाजारों और घरेलू शेयर बाजारों में भारी गिरावट की वजह से शुक्रवार के कारोबारी दिन रुपए की शुरुआत भारी कमजोरी के साथ हुई है।