उच्चाधिकारियों ने की पहल, दाम्पत्य जीवन में बंधेगे प्रेमी आरक्षी

इश्क छिपाए छिपता नहीं । कुछ इसी तरह का मामला मदनपुर थाने में प्रकाश में आया है। तैनात महिला-पुरुष आरक्षी के बीच कायम मधुर संबंध अन्यत्र शादी की जानकारी होने पर बिगड़ने लगी। महिला आरक्षी ने इसकी जानकारी जब उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया तो अधिकारी भी पहल करने से पीछे नहीं हटे और फिर दोनों के बीच बने रिश्ते को शादी की बंधन की तरफ बढ़ा दिया गया। दोनों के परिजनों की सहमती से सगाई की रस्म मंदिर में पूरी कर ली गई। मदनपुर थाने पर तैनात एक महिला व पुरुष आरक्षी के बीच प्रेम हो गया। दोनों के प्रेम में उस वक्त दरार दिखने लगी, जब महिला आरक्षी को यह भनक लग गई कि उसके प्रेमी की दूसरे जगह शादी तय हो रही है। महिला आरक्षी ने यह बात अधिकारियों के संज्ञान में ला दियापुलिस अधिकारियों ने पुरुष आरक्षी व उसके परिजनों को इसके लिए समझाया और कानून के बारे में भी उन्हें बतायाजिसके बाद सिपाही के परिजन भी महिला आरक्षी को अपने घर की दुल्हन बनाने को तैयार हो गएफिर क्या था, पुलिस अधिकारियों की पहल पर दोनों की शादी तय कर दी गई। बताया जा रहा है कि दोनों आरक्षियों की सगाई भी मंदिर में पूरी कर ली गई है। पुलिस अधिकारियों की इस पहल को सराहनीय बताया जा रहा है। बता दें कि इस तरह के मामले में जिले में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने आत्म हत्या कर ली थी। एसपी डा.श्रीपति मिश्र ने कहा कि दोनों के परिजन शादी को तैयार हैं।



Popular posts
मास्क बनाने वाले परिवारों के लोगों का कहना है कि वह चुपचाप इस काम को कर रहे हैं। ताकि, पड़ोसियों को भी इसकी भनक न लगे। इनका कहना है कि यदि जानकारी हो जाएगी तो काम बंट जाएगा। इससे आय कम हो जाएगी। ऐसे में तीन से चार हजार रुपये कमा लेते हैं।
सुल्तानपुर
NEWS
Image
प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे यहां कहा जाता है, "उत्साहो बलवानार्य नास्त्युत्साहात्परं बलम्। सोत्साहस्य हि लोकेषु न किंचिदपि दुर्लभम्" यानि, हमारे उत्साह, हमारी आत्मा से बड़ी ताकत दुनिया में कोई दूसरी नहीं है
ए‎शियाई बाजारों और घरेलू शेयर बाजारों में भारी ‎‎‎गिरावट की वजह से शुक्रवार के कारोबारी ‎दिन रुपए की शुरुआत भारी कमजोरी के साथ हुई है।
Image