छतारी क्षेत्र के गांव सहार से अलीगढ़ जनपद के गांव खुर्द-खेड़ा को जोडने वाले सम्पर्क मार्ग अभी तक पक्का नहीं होने के कारण आज भी ग्रामवासी कच्चे मार्ग से निकलने को मजबूर हो रहे हैं हालांकि लगातार शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने को लेकर ग्रामवासियों में रोष पनप रहा है। ग्रामीणों की मानें तो छतारी क्षेत्र के गांव सहार से अलीगढ़ जनपद के खुर्द खेड़ा गांव के लिए सम्पर्क मार्ग निकलता है यह मार्ग काफी शार्टकट है इस मार्ग से होकर प्रतिदिन सैकड़ों लोगों आ आना-जाना लगा रहता है लेकिन सहार-खुर्द खेड़ा मार्ग पिछले काफी समय से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है और मार्ग अभी तक कच्चा है जिससे थोड़ी सी ही बरसात में मार्ग पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो जाता है वर्तमान में पक्की सड़क की तो बात दूर हैं मार्ग खडजा लगने के लिए भी ग्रामीण तरस रहा है गांव सहार के लोगों ने बताया कि इस मार्ग से बुलन्दशहर के अलावा डिबाई,नरौरा, समेत अनूपशहर, के लिए जाने वाले राहगीर इस मार्ग से होकर निकलते हैं बरसात के बाद से मार्ग पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हुआ पड़ा है जिस कारण आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा कई बार शिकायतें की गई लेकिन कोई सुनवाई होती नजर नहीं आ रही है मामले में अब ग्रामीणों ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है शिकायत करने वालों में मंगलसेन,दिनेश,चंद्रकांत,अमित, कालू,कपिल, आदि लोग मौजूद रहे।
दल दल से होकर निकलने को मजबूर ग्रामीण