लखीमपुर खीरी -

भारत समाचार की खबर का असर, आरोपी के साथ कोतवाल की सैर का मामला, एसपी ने मामले के जांच के आदेश दिए, एसपी ने सीओ निघासन को जांच दी, तिकुनिया क्षेत्र में गरीब की झोपड़ी जलाई थी।


Popular posts
NEWS
Image
सुल्तानपुर
मास्क बनाने वाले परिवारों के लोगों का कहना है कि वह चुपचाप इस काम को कर रहे हैं। ताकि, पड़ोसियों को भी इसकी भनक न लगे। इनका कहना है कि यदि जानकारी हो जाएगी तो काम बंट जाएगा। इससे आय कम हो जाएगी। ऐसे में तीन से चार हजार रुपये कमा लेते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे यहां कहा जाता है, "उत्साहो बलवानार्य नास्त्युत्साहात्परं बलम्। सोत्साहस्य हि लोकेषु न किंचिदपि दुर्लभम्" यानि, हमारे उत्साह, हमारी आत्मा से बड़ी ताकत दुनिया में कोई दूसरी नहीं है
सूत्रों के मुताबिक घाट के कर्मचारी का कहना था कि इस महिला का अंतिम संस्कार इलेक्ट्रिक दहन से होना चाहिए। वह ये भी बता रहे थे कि शव के साथ जो डॉक्टर आए हैं, उनका भी यही कहना है कि किसी और तरीके से महिला का अंतिम संस्कार नहीं हो सकता। इस तरीके का संस्कार(इलेक्ट्रिक दहन) लोधी रोड श्मशान घाट पर होता है।