पुलिस ने एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

बुलन्दशहर : औरंगाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत स्थानीय पुलिस ने एक शराब तस्कर को दो पेटी अंग्रेजी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है । औरंगाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण,कोतवाल जयवीर सिंह, अपनी टीम उपनिरीक्षक यशपाल सिंह, कांस्टेबल सुनील कुमार, दीपक कुमार द्वारा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। एक साथी मोका दैखकर फरार होने में कामयाब रहा आरोपी की पहचान रमन पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम खनौदा थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई कुछ समय पहले आरोपी का एक साथी कलवा पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम मैथना जगतपुर पहले ही जेल जा चुका है। रमन भी उसी गैंग का सदस्य है अभियुक्त को अग्रिम कार्य वाही के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। 


Popular posts
NEWS
Image
सुल्तानपुर
मास्क बनाने वाले परिवारों के लोगों का कहना है कि वह चुपचाप इस काम को कर रहे हैं। ताकि, पड़ोसियों को भी इसकी भनक न लगे। इनका कहना है कि यदि जानकारी हो जाएगी तो काम बंट जाएगा। इससे आय कम हो जाएगी। ऐसे में तीन से चार हजार रुपये कमा लेते हैं।
एक्शन मोड में सरकार, गारंटी पूरी करने पर दम लगाएंगे केजरीवाल
प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे यहां कहा जाता है, "उत्साहो बलवानार्य नास्त्युत्साहात्परं बलम्। सोत्साहस्य हि लोकेषु न किंचिदपि दुर्लभम्" यानि, हमारे उत्साह, हमारी आत्मा से बड़ी ताकत दुनिया में कोई दूसरी नहीं है