वसूली करने गये बिजली कर्मचारियों से मारपीट मुकदमा दर्ज

बुलन्दशहर : अगौता थाना क्षेत्र के गांव बागवाला में मंगलवार को कैम्प लगाकर वसूली करने आये बिजली कर्मचारियों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बिजली कर्मचारी अजय कुमार,संजय कुमार,संविदा कर्मी नीरज,गजेन्द्र,मनोज सिरोही, व किरन पाल, बीते मंगलवार को कैम्प लगाकर बिजली बिल वसूली को गांव पहुंचे थे तब वहां एक युवक फ्राइम पुत्र असर मोहम्मद निवासी ग्राम बागवाला थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर, ने विद्युत कर्मियों से गाली गलौच शुरु कर दी व लाईनमैन गजेन्द्र, के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में बकायदारों की लिस्ट फाड दी जिससे कर्मियों को असुविधा का सामना करना पड़ा जेई सुमित कुमार, ने थाना अगौता में आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व मारपीट करने के सम्बन्ध में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मागं की है थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है आरोपी के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी । 


Popular posts
NEWS
Image
सुल्तानपुर
मास्क बनाने वाले परिवारों के लोगों का कहना है कि वह चुपचाप इस काम को कर रहे हैं। ताकि, पड़ोसियों को भी इसकी भनक न लगे। इनका कहना है कि यदि जानकारी हो जाएगी तो काम बंट जाएगा। इससे आय कम हो जाएगी। ऐसे में तीन से चार हजार रुपये कमा लेते हैं।
एक्शन मोड में सरकार, गारंटी पूरी करने पर दम लगाएंगे केजरीवाल
प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे यहां कहा जाता है, "उत्साहो बलवानार्य नास्त्युत्साहात्परं बलम्। सोत्साहस्य हि लोकेषु न किंचिदपि दुर्लभम्" यानि, हमारे उत्साह, हमारी आत्मा से बड़ी ताकत दुनिया में कोई दूसरी नहीं है