बुलन्दशहर : अगौता थाना क्षेत्र के गांव बागवाला में मंगलवार को कैम्प लगाकर वसूली करने आये बिजली कर्मचारियों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बिजली कर्मचारी अजय कुमार,संजय कुमार,संविदा कर्मी नीरज,गजेन्द्र,मनोज सिरोही, व किरन पाल, बीते मंगलवार को कैम्प लगाकर बिजली बिल वसूली को गांव पहुंचे थे तब वहां एक युवक फ्राइम पुत्र असर मोहम्मद निवासी ग्राम बागवाला थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर, ने विद्युत कर्मियों से गाली गलौच शुरु कर दी व लाईनमैन गजेन्द्र, के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में बकायदारों की लिस्ट फाड दी जिससे कर्मियों को असुविधा का सामना करना पड़ा जेई सुमित कुमार, ने थाना अगौता में आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व मारपीट करने के सम्बन्ध में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मागं की है थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है आरोपी के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी ।
वसूली करने गये बिजली कर्मचारियों से मारपीट मुकदमा दर्ज