युवा शक्तिदल की टीम के हस्तक्षेप के बाद हुआ मुकदमा दर्ज

मानवता को किया शर्मसार दबंग ग्राम प्रधान द्वारा दो लोगों की पिटाई की वीडियो वायरल होने के बाद दलित संगठनों में हुआ रोष व्याप्त" alt="" aria-hidden="true" />


शिकारपुर : सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव बड़ौदा में युवा शक्ति दल की टीम पहुँची जहां कुछ दिन पहले एससी समाज के दो लोगों को आलू की चोरी का झूठा इल्जाम लगाकर ग्राम प्रधान, ने दोनों को पंचायत में बुलाकर सबके सामने अपने घर पर लाठी डंडे से पीटा तथा गाली गलौज कर जाति सूचक शब्दों से किया अपमानित वही दोनों लोगों पर तीन-तीन हजार का जुर्माना भी सुनाया तथा पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी जैसे ही सूचना युवा शक्ति दल की टीम को मिली तो तुरन्त युवा शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि गौतम, अपनी टीम को साथ लेकर गांव में पीड़ितों से मिलने उनकी बस्ती में पहुँचे उसके बाद पीड़ित लोगों के साथ सलेमपुर थाने में पहुँचकर धारा 452,323,504,506, 354(ख), 3(1)(द)एस सी /एस टी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया वही युवा शक्ति दल ने कहा की अगर जल्दी ही अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया या पीड़ितों के साथ अगर कुछ भी गलत हुआ तो जिला बुलन्दशहर में ही नहीं पूरे प्रदेश मे जन आन्दोलन होगा तथा युवा शक्तिदल की टीम पीड़ितों के साथ आखरी दम तक खड़ी है और देश में युवा शक्तिदल की टीम गरीब मजलूमों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ जंग लड़ेंगी इस मौके पर युवा शक्तिदल की टीम के साथ साथ दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे। 



Popular posts
NEWS
Image
प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे यहां कहा जाता है, "उत्साहो बलवानार्य नास्त्युत्साहात्परं बलम्। सोत्साहस्य हि लोकेषु न किंचिदपि दुर्लभम्" यानि, हमारे उत्साह, हमारी आत्मा से बड़ी ताकत दुनिया में कोई दूसरी नहीं है
पीएम की अपील: पांच अप्रैल की रात नौ बजे देशवासियों से चाहिए उनके नौ मिनट
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में देशवासियों से कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान देशव्यापी लॉकडाउन को आज नौ दिन हो रहे हैं। उन्होंने देशवासियों से कहा कि इस रविवार पांच अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है, उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है। इस पांच अप्रैल को हमें, 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है। उन्होंने देशवासियों से रविवार की रात के नौ मिनट मांगे हैं
बताते चलें कि परिजन चाहते थे कि महिला का अंतिम संस्कार किसी भी तरीके से कर दिया जाए, जिसमें सीएनजी शवदाह भी शामिल है। लेकिन घाट के कर्मचारियों ने कहा कि जब तक इस बाबत उन्हें पुख्ता या लिखित में नहीं बताया जाएगा, वह संस्कार कैसे होने दें