एयर इंडिया ने 30 जून तक चीन की उड़ानें रद्द कीं

सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया कोरोना वायरस के खतरे के चलते चीन जाने वाली अपनी फ्लाइट्स पर 3 और महीनों के लिए रोक लगा दी है। यानी अब जून के आखिर तक एयर इंडिया की फ्लाइट्स चीन नहीं जाएंगी। गुरुवार को एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, शंघाई और हॉन्गकॉन्ग जाने वाली उड़ानें 30 जून तक रद्द कर दी गई हैं। बता दें कि एयर इंडिया और हॉन्ग कॉन्ग के बीच हर रोज एक फ्लाइट जाती है जबकि दिल्ली से शंघाई के बीच हफ्ते में 6 बार उड़ान मिलती है। इसके अलावा इंडिगो और स्पाइसजेट की फ्लाइट्स भी चीन और हॉन्ग कॉन्ग जाती हैं। लेकिन अभी फरवरी के आगे भी चीन के लिए फ्लाइट्स बैन करने को लेकर इन एयरलाइंस ने कोई टिप्पणी नहीं की है। इंडिगो ने दिल्ली-चेंगदू, बेंगलुरू-हॉन्ग कॉन्ग और कोलकाता-ग्वांगझू की फ्लाइट्स बंद कर दी हैं।" alt="" aria-hidden="true" />



 



Popular posts
NEWS
Image
सुल्तानपुर
मास्क बनाने वाले परिवारों के लोगों का कहना है कि वह चुपचाप इस काम को कर रहे हैं। ताकि, पड़ोसियों को भी इसकी भनक न लगे। इनका कहना है कि यदि जानकारी हो जाएगी तो काम बंट जाएगा। इससे आय कम हो जाएगी। ऐसे में तीन से चार हजार रुपये कमा लेते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पांच अप्रैल की रात नौ बजे सभी लोग घर की सभी लाइटें बंद करेंगे और चारों तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब प्रकाश की उस महाशक्ति का एहसास होगा, जिसमें एक ही मकसद से हम सब लड़ रहे हैं।
पीएम की अपील: पांच अप्रैल की रात नौ बजे देशवासियों से चाहिए उनके नौ मिनट