गोकलपुर विधानसभा क्षेत्र में दौड़ेगी विकास की लहर चौधरी सुरेंद्र कुमार
NEWS


गोकलपुर विधानसभा क्षेत्र में कई ऐसे इलाके हैं जहां पिछले 5 सालों में कोई विकास कार्य नहीं हो पाया है" alt="" aria-hidden="true" /> स्कूलों और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की ओर किसी ने ध्यान ही नहीं दिया क्षेत्रीय जनता ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए आम आदमी पार्टी पर दोबारा भरोसा किया है और जनता के भरोसे को बखूबी से निभाया जाएगा एक विधायक के रूप में अधिकांश समय का उपयोग क्षेत्र के स्कूलों में बुनियादी ढांचे और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए किया जाएगा साथ जल्द ही विधानसभा क्षेत्र के जिन घरों में पानी की व्यवस्था नहीं है वहां शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करवाई जाएगी जुल्म आज तक से बातचीत में नवनिर्वाचित विधायक चौधरी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि जनता से विकास के नाम पर वोट मिले हैं पिछले 5 सालों में क्षेत्र में जो विकास कार्य नहीं हो पाया और जो काम अधूरे पड़े हैं उनको जल्दी पूरा करवाया जाएगा ताकि  क्षेत्रीय जनता को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो विधानसभा क्षेत्र में सरकारी स्कूलों की संख्या बढ़ाने का पूरा प्रयास रहेगा ताकि क्षेत्र में स्कूलों में कक्षाओं को एक शिफ्ट में चलाया जा सके शिक्षा के अलावा शुद्ध पेयजल भी दूसरी प्राथमिकता होगी पानी की गुणवत्ता सुधारने और हर घर तक पाइप से पानी पहुंचाने की कोशिश करेंगे पुरानी पाइप लाइनों को भी मरम्मत करने की जरूरत है अगले 5 सालों में पानी के प्रबंधक को बेहतर स्वास्थ्य के लिए तैयार करवाए जाएंगे ताकि जनता के निजी क्लीनिक में इलाज की जगह सरकार की सुविधाओं का लाभ मिलता है



Popular posts
सुल्तानपुर
मास्क बनाने वाले परिवारों के लोगों का कहना है कि वह चुपचाप इस काम को कर रहे हैं। ताकि, पड़ोसियों को भी इसकी भनक न लगे। इनका कहना है कि यदि जानकारी हो जाएगी तो काम बंट जाएगा। इससे आय कम हो जाएगी। ऐसे में तीन से चार हजार रुपये कमा लेते हैं।
ए‎शियाई बाजारों और घरेलू शेयर बाजारों में भारी ‎‎‎गिरावट की वजह से शुक्रवार के कारोबारी ‎दिन रुपए की शुरुआत भारी कमजोरी के साथ हुई है।
Image
प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे यहां कहा जाता है, "उत्साहो बलवानार्य नास्त्युत्साहात्परं बलम्। सोत्साहस्य हि लोकेषु न किंचिदपि दुर्लभम्" यानि, हमारे उत्साह, हमारी आत्मा से बड़ी ताकत दुनिया में कोई दूसरी नहीं है
NEWS
Image